स्कूल शिक्षा विभाग में प्रशासनिक फेरबदल, देखें तबादला आदेश



post

पब्लिक स्वर,रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने दो अधिकारियों के तबादले और एक अधिकारी की बहाली के आदेश जारी किए हैं। विभाग द्वारा 4 नवंबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार, राकेश पांडेय, उप संचालक, को निलंबन समाप्त कर लोक शिक्षण संचालनालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, जिला रायपुर में पदस्थ किया गया है।

वहीं, एस.आर. सोम, उप संचालक, जो पूर्व में लोक शिक्षण संचालनालय, महानदी भवन, नवा रायपुर में पदस्थ थे, उन्हें प्रभारी संयुक्त संचालक, कार्यालय समग्र शिक्षा संकुल, शिक्षा संकुल, जगदलपुर, जिला बस्तर के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के राज्य शासन के आदेशानुसार जारी किया गया है और इसमें प्रशासनिक पुनर्संरचना को ध्यान में रखा गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में स्कूल शिक्षा विभाग में और भी कुछ अधिकारियों के तबादले संभव हैं।




PUBLICSWARNEWS CGNEWS CGPOLICENEWS RAIPURNEWS SHIKCHAVIBHAGNEWS PRASASNIKFERBADALNEWS TABADLANEWS DOADIKARIYOKATABADLANEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER