अभनपुर post authorDig yadav 07 February 2024

CG NEWS: 31 पौवा देशी मसाला शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार



post

पब्लिक स्वर,अभनपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब बेचते हुए पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया गया। वही बताया जा रहा है कि अभनपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 61/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी टिकेश सिन्हा पिता सेवा राम सिन्हा उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम सारखी के पास से 31 पौवा देशी मसाला शराब जब्त कर माननीय न्यायालय रिमांड में पेश करने रवाना किया गया।


Cgpolice publicswarnews

You might also like!