Politics post authorUser 1 27 January 2025

AAP ने घोषणा पत्र जारी करते हुए किए कई बड़े वादे, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर/ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कई बड़े वादे किए है, जानकारी है कि केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए 15 गारंटी का ऐलान किया है जिसमें रोजगार देने, पानी का बिल माफ करने व महिला सम्मान के तहत 2100 रुपये सहित कई बड़ी घोषणाएं की है।


सूत्रों कि माने तो सोमवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 15 गारंटियों का ऐलान किया है जिसमें पार्टी ने दिल्लीवालों को रोजगार की गारंटी दी है। महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये हर माह देने का वादा किया है, बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू करने की घोषणा की है। पानी के गलत बिल माफ, किराएदारों को फ्री बिजली पानी की सुविधा, डॉ अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना शुरू करने जैसे कई बड़े वादे किए हैं।


जाने 15 गारंटियों का वादा


दिल्लीवालों को रोजगार का वादा।


RWA को गार्ड के लिए पैसे देने का ऐलान किया है।


बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू की जाएगी।


पानी के गलत बिल माफ होंगे।।


महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान। महिला सम्मान में हर माह 2100 रुपये दने का वादा किया है।


दिल्ली की सड़कों को शानदार बनाने का वादा किया है।


डॉ अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना शुरू की जाएगी।


गरीबों को नए राशन बनाने की सुविधा।


यमुना को साफ करने का काम पूरा होगा।


छात्रों को दिल्ली मेट्रों में 50 प्रतिशत की छूट।


ऑटो टैक्सी ड्राइवर की बेटियों की शादी में मदद।


बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा जारी रहेगी। पिछली छह मुफ्त योजना भी जारी रहेगी।


किराएदारों को फ्री बिजली पानी की सुविधा।


स्कूल-कॉलेज के छात्रों को फ्री बस सेवा।


पुजारी और ग्रंथियों को 18000 रुपये वेतन।


ज्ञात हो कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेस में 5 फरवरी को मतदान होगा जिसके बाद 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा, दिल्ली चुनाव में कुल 699 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है, यहां से कुल 23 कैंडिडेट चुनावी मैदान में है। वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।


You might also like!


RAIPUR WEATHER