देश post authorDig yadav 02 April 2024

दिल्ली शराब नीति कांड से AAP नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत



post

पब्लिक स्वर। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति कांड में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने अक्टूबर 2023 में संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। वही मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा कि क्या उन्हें संजय सिंह से और पूछताछ करने की जरूरत है। इस पर ईडी ने इनकार कर दिया जिसके बाद सर्वोच्च अदालत ने जमानत दे दी। बताया जा रहा है कि आदेश जारी होने के बाद आज शाम या कल तक संजय सिंह को रिहा कर दिया जायेगा।


police publicswarnews

You might also like!


RAIPUR WEATHER