अन्य post authorDig yadav 03 October 2023

Cg News: तालाब में नाव की सवारी कर रहे युवक की डूबने से मौत



post

पब्लिक स्वर,दुर्ग। दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 19 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वही बताया जा रहा है कि प्रकाश अपने तीन दोस्तों के साथ तालाब में नाव की सवारी कर रहा था। जिसके बाद वह अचानक गहरे पानी में गिर गया। वही जानकारी है कि उसे तैरना नहीं आता था जिसकी वजह से वो डूब गया। वही पुलिस सूत्रों कि माने तो सोमवार को इंद्रा नगर सुपेला निवासी प्रकाश चौहान अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ शीतला तालाब गया था। वहां एक दुकान से कुछ खाने का सामान लिया। काफी देर तक वहां बैठने के बाद तालाब में नाव की सवारी करने चले गए। जहा शाम करीब 4 बजे प्रकाश पानी में गिर गया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने दुकानदार विक्रम चौहान को बुलाया। विक्रम पानी में कूदा, लेकिन काफी खोजने के बाद भी प्रकाश का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद घटना की सूचना सुपेला पुलिस को दी गई साथ ही आसपास के लोगों ने मछुआरों को बुलाया और तालाब में जाल डाला। फिर भी उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया जहा एक घंटे के रेस्क्यू के बाद शव पानी से बाहर निकाला गया।


Cgpolice publicswarnews

You might also like!


RAIPUR WEATHER