पब्लिक स्वर,कोरबा/ कोरबा कलॉली में चाकूकी नोक पर महिला के साथ रेप करने का मामला सामने आया है, साथ ही जानकारी है कि उक्त घटना मंगलवार की है इस दौरान एक युवक ने घटना को अंजाम दिया साथ ही युक्त घटना के बाद परिजनों और रहवासियों ने नाराजगी दिखाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही दूसरी तरफ कोरबा सीएसपी भूषण एक्का माने तो कि आरोपी मेहतर सिंह (24) के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है साथ ही जानकारी है कि 37 वर्षीय महिला बीते शाम घर से लगे हसदेव नदी किनारे शौच के लिए गई हुई थी, जहां एक युवक धारदार हथियार की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद महिला किसी तरह डरी सहमी अपने घर पहुंची और आपबीती बताई।
इधर पीड़ित महिला की माने तो जब वह शौच करने गई तो वहां पहले से ही युवक छुपा बैठा हुआ था इस दौरान उसने चाकू की नोक पर घटना को अंजाम दिया और घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस में आरोपी ko गिरफ्तार कर लिया।
वही दूसरी तरफ परिजनों की माने तो महिला काफी समय तक घर नहीं पहुंची तब उन्हें चिंता सताने लगी और वह आसपास खोजबीन करने लगे, जब घटना स्थल जाकर देखा तो वहां उसके कान की बाली और डिब्बा पड़ा मिला। जिसके काफी खोजबीन के बाद भी महिला नहीं मिली वहीं देर रात पीड़िता ने घर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी दी।