अभनपुर post authorUser 1 29 October 2025

BREAKING : अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरपा में तालाब में डूबने से युवक की मौत, सुबह बरामद किया गया शव



post

पब्लिक स्वर,अभनपुर/रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरपा में मंगलवार रात एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शंकर राजपूत के रूप में हुई है, जो मूलतः महासमुंद का निवासी था जानकारी के अनुसार, नरेंद्र राजपूत जो मूलतः बलौदाबाजार निवासी है और ग्राम खोरपा में रहकर कल्पतरु स्टील प्लांट में कार्य करता था। उसके यहाँ उसका परिचित शंकर राजपूत निवासी महासमुंद आया हुआ था। दोनों अपने एक अन्य साथी के साथ मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे गांव के तालाब किनारे शराब पीने पहुंचे थे। शराब पीने के दौरान शंकर अचानक तालाब में गिर गया और गहराई में डूब गया। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा और नशे की हालत के कारण सफल नहीं हो सके।


घटना की जानकारी आज सुबह ग्रामीणों ने पुलिस और SDRF की टीम को दी। सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। करीब सुबह 10 बजे के आसपास रेस्क्यू टीम ने तालाब से शंकर का शव बरामद कर लिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला हादसा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



PUBLICSWARNEWS CGNEWS RAIPURNEWS ABHANPURNEWS KHIRPANEWS SARABPINEKEBAADHADSANEWS TALABMEDUBAYOUVAKNEWS SARABKINAREPISARABNEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER