CG NEWS: 11KV लाइन की चपेट में आया युवक,जाने क्या हुआ आगे



post

पब्लिक स्वर,कोरबा/ कोरबा जिले के परसाखोल पिकनिक स्पॉट पर 11KV लाइन की चपेट में एक युवक के आने का मामला सामने आया है वही सूत्रों कि माने तो यहां अवैध रूप से कनेक्शन जोड़ रहा था तभी उसे तेज करंट लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उक्त घटना में अन्य कई पर्यटक भी बाल-बाल बचे। जानकारी ही कि युवक DJ चलाने के लिए जनरेटर के बजाय मेन लाइन (11KV लाइन) से कनेक्शन जोड़ने का प्रयास कर रहा था, तभी अचानक उसे करंट लग गया। इधर उक्त घटना की जानकारी मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है घायल युवक को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।


Cgpolicepublicswar

You might also like!