धमतरी post authorUser 1 03 November 2025

कलेक्ट्रेट में युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, जमीनी विवाद से था परेशान



post

पब्लिक स्वर,धमतरी। धमतरी जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल और केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए युवक को आग लगाने से पहले ही रोक लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई।

जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान भखारा क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी देवेंद्र कुमार साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से जमीनी विवाद से परेशान था। देवेंद्र ने आरोप लगाया कि उसकी पैतृक भूमि के मामले में कोटवार और पटवारी ने मिलीभगत कर अवैध रूप से नामांतरण कर दिया।

युवक के मुताबिक, कोटवार ने उसके पिता तिहारू राम और बड़े पिता फूलचंद का ‘फौत’ (मृत्यु दर्ज) बिना परिवार की जानकारी और आवेदन के उठा लिया। वहीं पटवारी ने बिना मृत्यु प्रमाण पत्र के ही नामांतरण कर खाता विभाजन कर दिया। देवेंद्र ने बताया कि 40 सालों से लापता बताए जा रहे फूलचंद के नाम पर भी अवैध रूप से हिस्सा फर्द-बंटवारा कर दिया गया है।

देवेंद्र ने कहा कि वह इस मामले में न्याय की मांग को लेकर कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्याय न मिलने की निराशा में उसने यह आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की।

घटना की जानकारी मिलते ही रुद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित अपने साथ ले गई। पुलिस ने उसे नहलाकर सुरक्षा में रखा है।

इस संबंध में अपर कलेक्टर रीता यादव ने बताया कि यह मामला तहसील, एसडीएम न्यायालय और आयुक्त रायपुर तक में विचाराधीन रह चुका है। वर्तमान में प्रकरण सिविल न्यायालय में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मामले पर प्रशासन कोई टिप्पणी नहीं करेगा, लेकिन युवक को समझाइश दी गई है कि जब तक मामला न्यायालय में है, तब तक ऐसी गतिविधि न करें।

इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोगों ने प्रशासन से ऐसे विवादों में पीड़ितों की जल्द सुनवाई की मांग की है।



PUBLICSWARNEWS CGNEWS CGPOLICENEWS DHAMTARINEWS BHAAKHARAANEWS RAMPURNEWS COLLECTORATEMEATMHATYAKIKOSHISHNEWS PETROLORCEROSHINNEWS JAMINVIVADSEPARESHNYOUVAKNEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER