CG NEWS: घर की रसोई में 5 फीट लंबा किंग कोबरा देख महिला के उड़े होश,जाने क्या हुआ आगे



post

पब्लिक स्वर,कोरबा/ कोरबा जिले के मध्य पथरीपारा बस्ती के एक घर की रसोई में 5 फीट लंबा किंग कोबरा देखने का मामला सामने आया है वही बताया जा रहा है कि आज सुबह जब महिला चाय बनाने किचन में पहुंची तो वहां कोबरा को देखकर उसके होश उड़ गए। जिसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया जहां टीम ने कोबरा को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया साथ ही जानकारी है कि उक्त घटना का वीडियो भी सामने आया है। इधर उक्त वीडियो में किंग कोबरा रसोई में गैस चुल्हे पर बैठा हुआ है वही दूसरी तरफ स्नेक रेस्क्यू टीम को सांप को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि सांप गैस चूल्हे के लोहे से बुरी तरह फंसा हुआ था और किसी भी समय हमला करने की स्थिति में था लेकिन रेस्क्यू टीम ने कोबरा को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया जिसके चलते वह अपने प्राकृतिक आवास में लौट सका।


Cgpolicepublicswar

You might also like!