पब्लिक स्वर,कांकेर/ कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शारदानगर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उक्त वीडियो में दिख रहा है कि रात के अँधेरे में गाँव की एक महिला अर्धनग्न अवस्था में अपने कपड़ों को हाथों में लेकर दौड़ रही हैं और उस महिला का गाँव के युवक द्वारा पीछा करते हुए उनकी अश्लील वीडियो बनाया जा रहा है। वही उक्त वीडियो में महिला युवक से वीडियो न बनाने की गुहार लगाती रही इसके बावजूद युवक ने महिला का अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। जिसके बाद महिला पखांजूर थाने पहुँची और युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी, सूत्रों कि माने तो महिला अपने निजी स्थिति में थी इस दौरान उसी गाँव का युवक गोष्टो डाकुआ वहा पर पहुंचा और महिला के निजी पलों में बाधा डाल दिया। इधर युवक को देखकर महिला ने तत्काल कपड़े पहना शुरू कर दिया लेकिन युवक ने उससे पहले ही महिला के साथ गलत काम करने के मकसद से उसका पीछा किया और इस पूरे घटना का युवक द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया।