पब्लिक स्वर,धमतरी/ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत समागम मानस परिवार रामपुर के नेतृत्व में राज्य स्तरीय भव्य मानस गान सम्मेलन का आयोजन समस्त ग्रामवासी रामपुर के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें राज्य स्तर के अलग अलग जिलों से मानस मंडलियों को एवं 10 फरवरी को मड़ाई मिलन रखा गया है जिसमें घीना (अर्जुंदा) के लोक सांस्कृतिक संस्था का रात्रि कालीन कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी, जिला राज मानस संघ धमतरी एवं मानस शक्ति केंद्र कोर्रा के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है जिसका प्रसारण एवं संधारण मोर धरोहर यू ट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा। आयोजन में आसपास के गांवों से मानस प्रेमी जन आते है पूरे छेत्र में बड़ा मंच होने के कारण बड़ी बड़ी मंडलियां आने को उत्सुक रहते है आयोजक परिवार द्वारा सातवां वर्ष का संचालन किया जा रहा है पिछले वर्ष मानस गान सम्मेलन के अतिरिक्त वृहद सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था संत समागम मानस परिवार के सचिव पुरूषोतम निषाद ने बताया इस वर्ष 35 प्रकार के विविध समाजिक छेत्र में काम करने वाले भाई बहनों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें प्रमुख रूप से पर्यावरण मित्र,नशा मुक्त अभियान,जल संरक्षण, उत्कृष्ट महिला समूह, बुजुर्ग हमारे धरोहर सम्मान,समाजिक प्रमुख,ग्रामीण प्रमुख,युवा शक्ति, रक्त दान सेवा साथ ही भजन मंडली कृषक सम्मान,प्रतिभा शाली विद्यार्थी सम्मान,बीएसएफ जवान देश सेवा सम्मान, स्वच्छता सम्मान,गौपालन सम्मान,बैगा सम्मान,शिक्षक समान,माता सेवा सम्मान,लोक कलाकार सम्मान ,लोक संगीत रुचि कर सम्मान,उत्कृष्ठ पंच सम्मान,सेवा भक्ति, मानस सहयोगी, निर्भीक निष्पक्ष पत्रकार ,उक्त क्षेत्रों में काम करने वालों को सम्मान पत्र प्रेषित किया जाएगा। कार्यकम का शुभारंभ दीप प्रज्जलवन समस्त सामाजिक प्रमुखों रामपुर के द्वारा द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि मोहन लाल साहू राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रांत सह सेवा प्रमुख होंगे एवं समापन कार्यक्रम तथा मड़ाई मिलन समारोह के मुख्य अतिथि दीपक सिंह ठाकुर हिन्दू जागरण मंच प्रांतयुवा प्रमुख(समाजसेवी)होंगे। कार्यक्रम के तैयारी में मानस परिवार के अध्यक्ष नोहेश्वर निषाद, उपाध्यक्ष भीखम निषाद, कोषध्यक्ष घनश्याम साहू ,विशेष कार्यवाहक टुकेश साहू, बोधराम निषाद जोर शोर से लगे हुए है।
CG NEWS: 7 फरवरी से रामपुर भखारा में त्रिदिवसीय राज्यस्तरीय भव्य मानस गान सम्मेलन व 10 फरवरी को मड़ाई मिलन समारोह होगा

