पब्लिक स्वर/ दिल्ली के बवाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक फाइल बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आ रहा है वहीं उक्त घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। इधर सूत्रों कि माने तो सोमवार की सुबह दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक फाइल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई, वही उक्त घटना के बाद हड़कंप मच गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही है फिलहाल उक्त घटना में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है वही आग कैसे लगी इसका कारण फिलहाल अज्ञात है।
प्लास्टिक फाइल बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक लगी आग,जाने क्या हुआ आगे

