CG NEWS: स्कूटी सवार तीन युवकों को ठोकर मारकर कार सवार रशियन लड़की ने मचाया हंगामा, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर,रायपुर/ रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत VIP रोड पर आधी रात को एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को ठोकर मार दी, जानकारी ही की उक्त हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद तीनों घायलों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। सूत्रों कि माने तो कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे वही हादसे के बाद रशियन युवती ने मौके पर जमकर हंगामा मचाया साथ ही पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी की जिसका वीडियो भी सामने आया है, फिलहाल पुलिस युवक और युवती को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


Cgpolicepublicswar

You might also like!