Politics post authorDig yadav 31 July 2024

बीजेपी विधायक को बदमाश ने दी जान से मारने की धमकी,व्हाट्सएप पर लिखी यह बात से सहम गया परिवार



post

पब्लिक स्वर/ अल्मोड़ा जिले में एक बीजेपी विधायक को बदमाश ने जान से मारने की धमकी दिया है। इसके साथ ही बदमाश ने उनकी पत्नी के व्हाट्सएप पर भी मैसेज भेजा है। इधर उक्त घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस और साइबर टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।

सूत्रों कि माने तो जिले के सल्ट विधायक महेश जीना और उनके परिवार को बदमाश द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। जानकारी है कि बदमाशने बीती रात 8 बजे के करीब बेटे के फोन पर हंसा उर्फ हर्ष सिंह नेगी ने कॉल कर मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौच शुरू कर दी।


थोड़ी देर बाद उसने विधायक को फोन कर गाली-गलौच करते हुए उनके साथ पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही विधायक की पत्नी के व्हाट्सएप पर जान से मारने का मैसेज भी भेजा है। वही उक्त घटना के बाद से विधायक का पूरा परिवार डर से सहमा हुआ है। वही विधायक के बेटे करन जीना ने भतरौंजखान थाने में उक्त घटना की शिकायत की है। जहा शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस कि माने तो आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।


You might also like!


RAIPUR WEATHER