CG NEWS: एक दिन पहले मिली थी आधी जली लाश,जाने पूरी रिपोर्ट, पुलिस ने कैसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

दोस्त ही निकला जान से मारने वाला



post

फावड़े से मार मार कर की थी हत्या फिर झोंका आग में।

पब्लिक स्वर,कोंडागांव। कोंडागांव जिला मुख्यालय में ऐसा मामला देखने को मिला जिससे एक ख़ौफ़ की सनसनी मच गई थी पूरा मामला एक दिन पूर्व का है कोंडागांव मुख्यालय के मुक्ति धाम में 20 अप्रैल को अधजली लास मिलने से पूरे नगर में सनसनी फैल गई थी जिसके बाद पुलिस ने जांच जारी की जिसके बाद पता चला कि दोस्त ही था जो फावड़े से मार मार कर हत्या कर फिर रात का करने लगा इंतिजार रात होते ही मुक्तिधाम में रखे लकड़ियों में झोंक हो गया फरार फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे ।

पूरा मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है मगर मामले से नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है अब तक इस तरह का मामला जिले में देखने को नही मिला इसलिए नगर में ख़ौफ़ की सनसनी फैल गई।



Raipurpolice publicswarnews

You might also like!


RAIPUR WEATHER