अन्य post authorDig yadav 12 November 2024

मिट्टी खोदने गई एक दर्जन महिलाएं मिट्टी की ढाई गिरने से दबी,दो की मौत, देखें पूरी रिपोर्ट



post

पब्लिक स्वर/ कासगंज के मथुरा-बरेली हाईवे पर कस्बा मोहनपुर में मिट्टी की ढाय खिसकने से एक दर्जन महिलाओं के दबे होने की खबर सामने आ रही है साथ ही बताया जा रहा है कि उक्त हादसे में दो महिलाओं के शव मिले हैं। इधर घटना की सूचना मिलने पर डीएम ने एसडीएम और तहसीलदार को जेसीबी मंगाकर बचाव कार्य में जुट जाने की निर्देश दिए हैं साथ ही बताया गया कि बचाव कार्य के दौरान घायल महिलाओं को एंबुलेंस बुलाकर तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया जिसमें महिलाओं की संख्या आठ बताई गई है।


सूत्रों कि माने तो मथुरा-बरेली हाईवे पर कस्बा मोहनपुर के बाहर राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप मिट्टी खोदने गई एक दर्जन महिलाएं मिट्टी की ढाई गिरने से दब गई वही कुछ महिलाओं की आवाज सुनकर राहगीर रुक गए और उन्होंने उक्त घटना की जानकारी मोहनपुरा के लोगों को दी। इसके बाद राहगीरों और मोहनपुरा के लोगों ने मिट्टी हटाकर महिलाओं को निकलने का काम शुरू किया इस दौरान दो महिलाओं की मौत होने पर उसके शव को निकाला गया है अभी कई और महिलाओं के दबे होने की जानकारी होने पर मिट्टी हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।


You might also like!


RAIPUR WEATHER