Politics post authorDig yadav 20 July 2024

CG NEWS: विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर बनाई गई समिति



post

पब्लिक स्वर,रायपुर। 24 जुलाई कांग्रेस नेताओ द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाना है, जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर शहर अध्यक्ष द्वारा रायपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले हैं समस्त 70 वार्डों के लिए समिति बनाई गई है।  


यह समिति वार्डों में जाकर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध एवं लचर कानून व्यवस्था की जानकारी आम जनों को देगी। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए लोगो से अपील करेगी। इस समिति में विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे, महेंद्र छाबड़ा, सलाम रिजवी, जसबीर ढिल्लन, शिव सिंह ठाकुर, सारिक रईस खान चंपालाल देवांगन, सुनील भुवाल, चंद्रवती साहू शामिल है।


Cgpolice publicswarnews

You might also like!


RAIPUR WEATHER