पब्लिक स्वर/ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है वही बतादे कि राजधानी की 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी, इन सभी सीटों पर कुल 699 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें 96 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। वही दूसरी तरफ सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है इस दौरान जानकारी मिल रही है कि राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बतादे कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है जहां दो घंटे में 8.10 प्रतिशत मतदान हो चुका हैं जिसमें सबसे ज्यादा 10.70 प्रतिशत मतदान नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीटों में हुआ है, वहीं नई दिल्ली जिले की सीटों पर वोटिंग के प्रति मतदाताओं में सबसे कम रुझान देखने को मिल रहा है। यहां शुरुआती 2 घंटों में 6.51 फीसदी वोटिंग हुई है ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार 13 हजार 766 मतदान केंद्र बनाए गए है जहां राजधानी के 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं इसके साथ ही दिव्यांगों के लिए 733 पोलिंग सेंटर निर्धारित किए गए हैं। वही दूसरी तरफ दिल्ली इलेक्शन में करीब 3000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।