धमतरी post authorUser 1 26 January 2025

CG NEWS: कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुरूद धमतरी छत्तीसगढ़ में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस



post

पब्लिक स्वर,धमतरी/ कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुरूद धमतरी में 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभ एवं पावन अवसर पर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुरूद धमतरी के अधिष्ठाता, प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं मार्च पास पहली बार महाविद्यालय में एन एस एस बैंड द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुरूद के अधिष्ठाता डॉ. पी एल जानसन द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता डॉ. पी एल जानसन द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा गणतंत्र दिवस की महत्ता को बताते हुए देश के वीर जवानों के बलिदान को याद किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को कल्चरल क्रियाकलापों, खेल कुद प्रतियोगिता एवं शैक्षणिक क्षेत्र में अच्छा से अच्छा मुकाम हासिल कर कृषि महाविद्यालय कुरूद धमतरी तथा विश्वविद्यालय रायपुर के साथ साथ देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, गीत संगीत जैसे प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को नया रंग प्रदान किया गया साथ ही कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुरूद में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी तथा श्रमिक वर्ग के लोगों को आदरणीय अधिष्ठाता डॉ. जानसन द्वारा उनके प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।मंच संचालन डॉ पीयूष प्रधान के द्वारा किया गया।कृषि महाविद्यालय कुरूद के प्राध्यापक डा अ.कुरैशी डॉ आर के महोबिया ने भी अपने उद्बोधन के दौरान गणतंत्र दिवस की महत्ता को सार्थक करते हुए छात्र-छात्राओं को देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की गाथा को बताया साथ ही देश के प्रति समर्पित रहने की भावना को जागृत करने के लिए उत्साहवर्धन किया गया। सभी शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान कृषि महाविद्यालय कुरूद के डॉ दीपक ठाकुर, डॉ युवराज सिंह, डा हरीश कुमार एवं अन्य प्राध्यापकगण तथा तथा सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे।


You might also like!


RAIPUR WEATHER