अन्य post authorUser 1 16 March 2025

वैन से किया जा रहा था 7 क्विंटल गांजा की तस्करी,6 लोगों किया गिरफ्तार



post

पब्लिक स्वर/ ओडिशा के रायगडा जिले में पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब सात क्विंटल गांजा जब्त किया गया है वही सूत्रों कि माने तो रायगडा टाउन पुलिस स्टेशन की एक टीम ने वैन को एक भोजनालय के पास रोका और वाहन की गहन तलाशी ली। इस दौरान उन्हें पता चला कि गांजे को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था इसके साथ ही वाहन से एक देसी राइफल, दो कारतूस और एक मैगजीन भी जब्त की है। वही करीब 70 लाख रुपये कीमत के गांजे को बड़े करीने से बोरियों में पैक किया गया था इधर गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि यह गांजा चंद्रपुर के एक सुदूर इलाके से खरीदा गया था और छत्तीसगढ़ के रायपुर में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था बतादे कि गिरफ्तार छह आरोपी रायगडा और कोरापुट जिलों के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


PUBLICSWARNEWS

You might also like!