अभनपुर में कांग्रेस की सर्जरी:बागी होकर नगर पालिका अध्यक्ष के निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राधाकृष्ण सहित 6 लोगों को किया निष्काशित



post

पब्लिक स्वर,अभनपुर/रायपुर।अभनपुर विधानसभा में नगर पंचायत चुनावों में कांग्रेस ने बागियों पर बड़ा एक्शन लिया है।कांग्रेस ने बागियों में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी राधाकृष्ण टंडन,निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी कुलदीप अग्रवाल,मदन धृतलहरे,सारधा यादव,विष्णु मिर्चे को पार्टी से निष्काशित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक यह सभी लोगों ने कांग्रेस में सदस्यता ली थी और फिर नगरीय निकाय चुनाव में बागी रूप लेकर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ उतरकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।


PUBLICSWARNEWS CGNEWS RAIPURNEWS ABHANPURNEWS

You might also like!