बड़ा ट्रेन हादसा: पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर में 6 की मौत, कई घायल



post

पब्लिक स्वर,बिलासपुर। बिलासपुर में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई है।

रेलवे प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू करते हुए मेडिकल यूनिट और आपदा राहत टीम को भेजा है। हादसे के कारण बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है।

ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिसकी वजह से रेल यातायात बहाल होने में समय लग सकता है। हादसे के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर-कटनी सेक्शन देश के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में से एक है, जहां माल और पैसेंजर ट्रेनों की लगातार आवाजाही रहती है। इस भीषण टक्कर ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



PUBLICSWARNEWS CGNEWS CGPOLICENEWS BILASPURNEWS RELHADSANEWS PESENJARORMALGADIMETAKKIKARNEWS 6LOGOKIMAUTNEWS MAUKEPAARHADKAMPNEWS BILASP[URKATNISEKSANRADDNEWS

You might also like!


RAIPUR WEATHER