पब्लिक स्वर,जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर में गैंग रैप से फिर एक बार सनसनी फ़ैल गई है।दरअसल जशपुर में 4 दोस्तों ने मिलकर 3 नाबालिग लड़कियों को घुमाने का झांसा देकर उनके साथ गैंग रैप को अंजाम दिया।
इस तरह दिया अंजाम
मामला पत्थलगांव क्षेत्र का है जहां 1 नाबालिग सहित सुनील अजगले और अभिषेक अजगले ने 3 नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर मैनपाट किलकिला मंदिर की ओर घुमाने ले गए फिर कार में उन्हें कोल्ड्रिंक के अंदर शराब मिलाकर जंगल में उनके साथ गैंग रैप किया।
फिर जब लड़कियों में से एक लड़की ने अपने नाबालिग दोस्त से मदद की मांग की तब वो लड़का आया और उस दोस्त ने भी फायदा उठा कर उन्हे लॉज लेजाकर उनके साथ रेप किया।पुलिस ने बाकी 2 लड़कियों और उनके परिजन की शिकायत पर लॉज में जब छानबीन की तो दोनो एक कमरे में संदिग्ध हालात में मिले।
वहीं SDOP धुर्वेश जायसवाल ने बताया कि एसपी शशिमोहन के निर्देशन सभी लड़कियां नाबालिग है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुकी है।