अभनपुर से TATA TIAGO कार में गांजा सप्लाई कर रहे थे 3 आरोपी,अब पकड़ाए



post

पब्लिक स्वर,अभनपुर।अभनपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां टाटा TIAGO से गांजा सप्लाई करने वाले आरोपियों को दबोच लिया गया है।दरअसल अभनपुर के नंदकुमार उर्फ नंदू साहू पिता भारत लाल साहू उम्र 26 वर्ष साकिन सारखी मोड वार्ड नंबर 1 अभनपुर (२) पुष्पराज साहू उर्फ़ पप्पू पिता झुम्मनलाल साहू उम्र 30 साल साकिन वार्ड नंबर 10 ऊपरपारा अभनपुर (3) मनीष साहू पिता चोवा राम साहू उम्र 20 वर्ष साकिन सकरी अवैध मादक पदार्थ गांजा 2 किलोग्राम कीमती ₹60000 को टाटा टियागो कार क्रमांक सी जी 04 पी जी 5916 पुरानी इस्तेमाल कीमती करीब 4 लाख रुपए जुमला कीमती 4,60000 रु के माध्यम से सप्लाई करने जा रहे थे जिसे रास्ते में ही पुलिस द्वारा दबोच लिया गया जिसके बाद  धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के आरोपियों से गांजा व कार जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड पर  रवाना किया गया।


PUBLICSWARNEWS CGNEWS RAIPURNEWS ABHANPURNEWS

You might also like!